बिहार में विशेष गहन संशोधन (SIR) को लेकर विपक्ष ने मंगलवार 22 जुलाई को तीखा विरोध जताया। AAP सांसद संजय सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य सांसदों ने नियम 267 के तहत नोटिस देकर इस मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग की। लेकिन लोकसभा में स्पीकर ओम बिड़ला और राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश ने इसकी अनुमति नहीं दी। इस पर काफी हंगामा हुआ। सदन को स्थगित कर दिया गया। 


विपक्ष का आरोप है कि SIR के जरिए हाशिए पर रहने वाले समुदायों के मतदाताओं को वोटर लिस्ट से हटाया जा सकता है, जो लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए खतरा है। लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनीकम टैगोर और गौरव गोगोई ने भी स्थगन प्रस्ताव देकर इस मुद्दे को उठाया।