सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को बिहार एसआईआर से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ताओं की ओर से जाने-माने वकीलों कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी, प्रशांत भूषण ने दलीलें पेश कीं। याचिकाकर्ता योगेंद्र यादव अपनी दलील पेश करने के लिए आए। लेकिन अदालत में उस समय हलचल मच गई, जब यादव ने कोर्ट रूम में मौजूद एक महिला सहित लोगों की इशारा करते हुए कहा कि इन दोनों जीवित लोगों को चुनाव आयोग ने मृत घोषित कर दिया। जबकि इन दोनों के पास वोटर कार्ड है।
बिहार SIR सुनवाईः योगेंद्र यादव ने 2 जीवित लोग सुप्रीम कोर्ट में पेश किए, जोरदार दलीलें
- देश
- |
- |
- 12 Aug, 2025
Bihar SIR Supreme Court Hearing: सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को बिहार एसआईआर पर सुनवाई के दौरान सोशल एक्टिविस्ट और याचिकाकर्ता योगेंद्र यादव ने जोरदार दलीलें पेश कीं। उन्होंने अदालत में दो जीवित लोगों को पेश कर दिया, जिन्हें चुनाव आयोग ने मृत घोषित कर दिया।

योगेंद्र यादव ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में दलीलें पेश कीं
इस पर चुनाव आयोग के वकील राकेश द्विवेदी उठकर खड़े हो गए और कहा कि ये नाटक है।