बिहार में विशेष गहन संशोधन यानी एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान एक्टिविस्ट योगेंद्र यादव ने चुनाव आयोग से मांग की कि वह सार्वजनिक करे कि इस प्रक्रिया के बाद कितने व्यक्तियों को विदेशी मानकर वोटर लिस्ट से हटाया गया। उन्होंने बेंच के सामने कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट ईसीआई को इस आँकड़े को बताने का निर्देश देता है तो यह 'देश की महान सेवा' होगी। उन्होंने कहा कि इस बार एसआईआर के दौरान मतदाता सूची में देश के इतिहास में सबसे बड़ी कटौती हुई है, जिसमें 47 लाख नाम हटाए गए।
बिहार SIR: चुनाव आयोग बताए, सूची से कितने विदेशियों के नाम हटाए गए: योगेंद्र यादव
- देश
- |
- 9 Oct, 2025
बिहार की मतदाता सूची के एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान योगेंद्र यादव ने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग बताए, मतदाता सूची से कितने विदेशियों के नाम हटाए गए। उन्होंने प्रक्रिया की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े किए।

यह सुनवाई बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एसआईआर की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर हो रही थी। जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस जॉयमाला बागची की बेंच ने सुनवाई के दौरान अंतरिम आदेश जारी किया कि वोटर लिस्ट से हटाए गए व्यक्तियों को नि:शुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे अपील दायर कर सकें। मामला अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को निर्धारित की गई है।