बिहार में विशेष गहन संशोधन यानी एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान एक्टिविस्ट योगेंद्र यादव ने चुनाव आयोग से मांग की कि वह सार्वजनिक करे कि इस प्रक्रिया के बाद कितने व्यक्तियों को विदेशी मानकर वोटर लिस्ट से हटाया गया। उन्होंने बेंच के सामने कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट ईसीआई को इस आँकड़े को बताने का निर्देश देता है तो यह 'देश की महान सेवा' होगी। उन्होंने कहा कि इस बार एसआईआर के दौरान मतदाता सूची में देश के इतिहास में सबसे बड़ी कटौती हुई है, जिसमें 47 लाख नाम हटाए गए।