बिहार की मतदाता सूची में एक चौंकाने वाली खामी सामने आई है। न्यूज़लॉन्ड्री की एक विशेष जांच के अनुसार, विशेष गहन संशोधन (SIR) के बाद तैयार की गई बिहार की ड्राफ्ट मतदाता सूची में 2,92,048 मतदाताओं का मकान नंबर '0', '00' या '000' दर्ज है। यह सूची 1 अगस्त को भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई थी।
Bihar SIR Vote Chori: मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी, 2.92 लाख वोटरों का पता '0'
- देश
- |
- |
- 10 Aug, 2025
Vote Chori Bihar SIR Controversy: चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित बिहार की ड्राफ्ट मतदाता सूची में 2.92 लाख मतदाताओं का मकान संख्या '0' दर्ज है। इससे मतदाता सूची की सटीकता को लेकर चिंताएँ बढ़ गई हैं। यह जांच मीडिया की प्रतिष्ठित वेबसाइट न्यूज लॉन्ड्री ने कही है। पढ़िए पूरी रिपोर्टः
