loader

कोरोना से लड़ने के लिए ज़रूरी बुनियादी सुविधाएँ तक नहीं है इन राज्यों के पास

क्या बिहार, उत्तर प्रदेश और असम कोरोना संकट से कामयाबी से लड़ सकते हैं? ये वो राज्य हैं जहाँ आइसोलेशन बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर जैसी बुनियादी मेडिकल उपकरणों की बेहद कमी है !
केंद्र सरकार ने एक विस्तृत रिपोर्ट में कहा है कि किस तरह इन राज्यों में संक्रमण को रोकने और उसके उपचार के लिए ज़रूरी बुनियादी सुविधाएँ तक नहीं हैं। 
देश से और खबरें
रिपोर्ट में बिहार, उत्तर प्रदेश और असम के नाम विशेष रूप से लिए गए हैं। इन राज्यों में सबसे अधिक ज़िले हैं, जहाँ उपकरणों की कमी है। इन राज्यों के पास पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन बेड, वेंटीलेटर और आइसीयू बेड नहीं हैं।

आइसोलेशन बेड

केंद्र सरकार के आँकड़ों के अनुसार देश के 183 ज़िलों में 100 से कम आइसोलेशन बेड हैं, लेकिन इनमें से 67 ज़िलों में संक्रमण पाया गया है। यानी, देश के कुल 67 ज़िले हैं ऐसे हैं, जहाँ कोरोना संक्रमण पाया गया है, लेकिन यह भी पाया गया है कि इनके पास 100 आइसोलेशन बेड भी नहीं हैं। 
उत्तर प्रदेश की स्थिति सबसे अधिक बुरी है। राज्य के 75 ज़िलों में 53 ज़िले ऐसे हैं, जहाँ 100 से कम आइसोलेसन बेड हैं। लेकिन इनमें से 31 ज़िलों में संक्रमण पाया गया है। यानी उत्तर प्रदेश के 31 ज़िले ऐसे हैं जहाँ कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए 100 आइसोलेशन बेड तक नहीं हैं। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर, फ़िरोज़ाबाद और रायबरेली की स्थिति सबसे बुरी है।
केंद्र की इस सूची में बिहार दूसरे नंबर पर है। राज्य के 38 ज़िलों में से 20 ऐसे हैं, जहाँ 100 से कम आइसोलेशन बेड हैं और इनमें से 9 ज़िलों में संक्रमण पाया जा चुका है। 
बिहार के 9 ज़िले ऐसे हैं, जहाँ कोरोना संक्रमण है लेकिन उनके पास इसके रोगियों के इलाज के लिए 100 आइसोलेशन बेड तक नहीं हैं।

आइसीयू बेड

केंद्र सरकार ने अपनी रिपोर्ट में इस पर ज़ोर दिया है कि तुरन्त बड़े पैमाने पर आइसीयू बेड बनाया जाना चाहिए। इसकी वजह यह है कि देश के 143 ज़िलों में एक भी आइसीयू बेड नहीं है, इनमें से 47 ज़िलों में संक्रमण पाया गया है। 
केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, देश के 47 ज़िलों में कोरोना संक्रमण फ़ैल चुका है, लेकिन उनके पास एक भी आइसीयू बेड नहीं है।
उत्तर प्रदेश के 34 ज़िलों में एक भी आइसीयू बेड नहीं हैं और इनमें से 19 ज़िलों में कोरोना संक्रमण पाया गया है।  इस सूची में दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है। इस राज्य के 31 ज़िलों में एक भी आइसीयू बेड नहीं हैं और इनमें से 11 ज़िलों में कोरोना फैल चुका है। इसके बाद स्थान बिहार का है। इस राज्य के 29 ज़िलों में एक भी आइसीयू बेड नहीं है और इनमें से 10 ज़िलों में कोरोना फैल चुका है। 
कुल मिला कर देश में 123 ऐसे ज़िले हैं, जिनके पास एक भी वेंटीलेटर नहीं है। इनमें से 39 ज़िलों में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है। जिन 123 ज़िलों में एक भी वेंटीलेटर नहीं है, उनमें से 35 ज़िले उत्तर प्रदेश में हैं। इसके बाद बिहार के 20 और असम के 17 ज़िलों के पास वेंटीलेटर नहीं है। 
रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है कि 2 मई तक मुंबई में 9,632 मामले हो सकते हैं, पर उस समय वहां पर्याप्त संख्या में ऐसे बेड नहीं हैं, जिनके साथ ऑक्सीजन की सुविधा हो।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें