सुप्रीम कोर्ट 10 जुलाई को बिहार में चुनाव आयोग द्वारा किए गए विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। यह याचिकाएं राजद सांसद मनोज झा, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, कार्यकर्ता योगेंद्र यादव और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) सहित अन्य ने दायर की हैं।
बिहार वोटर लिस्ट विवादः सुप्रीम कोर्ट में 10 जुलाई को सुनवाई, ECI अड़ा
- देश
- |
- |
- 7 Jul, 2025
Bihar Voter List Controversy: बिहार की मतदाता सूची विवाद से जुड़ी याचिकाओं की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 10 जुलाई को होगी। मतदाता सूची विवाद गहराता जा रहा है। भारत का चुनाव आयोग (ईसीआई) अड़ा हुआ है और अपने आदेश को सही साबित करने में जुटा है।

सोमवार को वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी, गोपाल शंकरनारायणन और शादान फरासत ने संयुक्त रूप से इस मामले का उल्लेख जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस जोयमल्या बागची की आंशिक बेंच के सामने किया। उन्होंने इस मामले की तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने की मांग की।