सुप्रीम कोर्ट 10 जुलाई को बिहार में चुनाव आयोग द्वारा किए गए विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। यह याचिकाएं राजद सांसद मनोज झा, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, कार्यकर्ता योगेंद्र यादव और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) सहित अन्य ने दायर की हैं।


सोमवार को वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी, गोपाल शंकरनारायणन और शादान फरासत ने संयुक्त रूप से इस मामले का उल्लेख जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस जोयमल्या बागची की आंशिक बेंच के सामने किया। उन्होंने इस मामले की तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने की मांग की।