loader

बर्ड फ़्लू को लेकर दहशत, कई राज्यों में हो रही पक्षियों की मौत

कोरोना महामारी से उबरने की कोशिशों के बीच ही बर्ड फ़्लू (एवियन इंफ्लूएंजा) ने दस्तक दे दी है। हिमाचल प्रदेश, केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा में कई पक्षियों की इस फ़्लू के कारण मौत हो चुकी है। एहतियात बरतते हुए पंजाब, झारखंड, उत्तराखंड सहित कई राज्य अलर्ट पर हैं। 

कांगड़ा के पोंग डेम में 2300 से ज़्यादा पक्षियों की मौत बर्ड फ़्लू के कारण हो चुकी है। राज्य सरकार ने कांगड़ा जिले के कुछ इलाक़ों में मुर्गों के बेचने, ख़रीदने और मारने पर प्रतिबंध लगा दिया है। मुर्गों से जुड़े उत्पाद और मछलियों को लेकर भी प्रतिबंध लगाया गया है। पशुपालन विभाग के कर्मचारियों को सतर्क रहने और हालात पर नज़र बनाए रखने के लिए कहा गया है। 

ताज़ा ख़बरें

केरल के वन मंत्री के. राजू ने कहा है कि राज्य के कोट्टयम और अलप्पुझा में बर्ड फ़्लू के मामले आए हैं और 12 हज़ार से ज़्यादा बतखों की मौत हो चुकी है। बाक़ी पक्षियों को बचाने के लिए उन्हें अलग किया जा रहा है। केरल में बीते सात साल में बर्ड फ्लू का यह तीसरा हमला है। 

राजस्थान के झालावाड़, भरतपुर, नागौर, जैसलमेर, कोटा में प्रवाक्षी पक्षी मृत पाए गए हैं। यहां पर कई दिनों से कौवों की मौत हो रही है और जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि इनकी मौत का कारण बर्ड फ़्लू है।

माना जा रहा है कि बाहर से आने वाले पक्षियों के कारण यह वायरस भारत पहुंचा है। मुर्गियों, कौवों के अलावा बगुलों की भी मौत हो रही है। एक वरिष्ठ अफ़सर ने टीओआई से कहा कि बर्ड फ़्लू पक्षियों से इंसानों में फैलता है। इसलिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पोल्ट्री फ़ॉर्म पर पैनी नज़र रखें। 

मध्य प्रदेश में कौवों की मौत

मध्य प्रदेश में भी लगातार कौवों की मौत हो रही है और यह आंकड़ा 500 तक पहुंच चुका है। सूबे के कई इलाक़ों में कौवों की मौत हो चुकी है। इनमें आगर मालवा, सीहोर, मंदसौर, खरगौन शामिल है। मध्य प्रदेश सरकार ने बर्ड फ़्लू की पुष्टि की है। 

देश से और ख़बरें

हरियाणा में लाखों पक्षियों की मौत

हरियाणा के पंचकूला के बरवाला में लाखों पक्षियों की मौत हो गई है। इसके बाद राज्य सरकार के पशुपालन विभाग ने बड़े पैमाने पर फ़ॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है और शनिवार को यहां से 80 सैंपल जालंधर स्थित क्षेत्रीय जांच प्रयोगशाला में भेजे गए थे। लेकिन प्रयोगशाला के अधिकारियों का कहना है कि ये सैंपल काफी नहीं थे, इसलिए मंगलवार को एक टीम बरवाला पहुंची और ताज़े सैंपल लिए। 

प्रयोगशाला के निदेशक डॉ. मोहिंदर पाल सिंह ने कहा है कि चूंकि बर्ड फ़्लू फैल रहा है, इसलिए वे किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते और इसे काफी गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि बरवाला से लिए गए ताज़ा सैंपल्स की रिपोर्ट बुधवार शाम तक आ जाएगी। 

हालांकि अभी तक पक्षियों से मनुष्य में इस संक्रमण के फैलने की ख़बर नहीं है। लेकिन इसे लेकर चिंता बनी हुई है। 

बर्ड फ़्लू के लक्षण

  1. पेट के नीचे वाले हिस्से में दर्द
  2. निमोनिया और सांस लेने में दिक्क़त
  3. गले में ख़राश, कफ 
  4. आंखों में सूजन, दर्द 
  5. गले में सूजन
  6. नाक का बहना
  7. दस्त लगना
  8. सिर और मांसपेशियों में दर्द

क्या करना चाहिए?

पोल्ट्री फ़ॉर्म में काम करने वाले लोगों को ऐसे वक़्त में बेहद सतर्क रहने की ज़रूरत है। ऐसे लोग साफ-सफ़ाई का बेहद ध्यान रखें क्योंकि अगर वे संक्रमित हुए तो उनके संपर्क में आने वाले लोग भी इससे संक्रमित हो जाएंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे वक़्त में मांस या अंडों का सेवन न करें और कच्चे मांस या अंडे का तो क़तई न करें। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें