गोंडा में शनिवार को ब्रजभूषण शरण सिंह।
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा की गई इस घोषणा को पूरे 12 घंटे भी नहीं बीते थे कि ब्रजभूषण शरण सिंह शनिवार सुबह को रेसलिंग इवेंट में नजर आए। अधिकारी उन्हें चीफ गेस्ट की तरह ही महत्व दे रहे थे। ब्रजभूषण शरण सिंह पहले 20 जनवरी को सारे मुद्दे पर कुछ कहने वाले थे। फिर इसे 21 जनवरी किया गया लेकिन अब वो 22 जनवरी को अयोध्या में इस मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे। अयोध्या में भारतीय कुश्ती महासंघ की वार्षिक आम बैठक बुलाई गई है। वहीं पर वो अपनी बात मीडिया के सामने रखेंगे।
ब्रज भूषण पर नकेल कसना आसान नहींः एक बीजेपी नेता ने बताया कि ब्रजभूषण शरण सिंह मूल रूप से बीजेपी कार्यकर्ता नहीं हैं...वह पार्टी काडर से संबंधित नहीं हैं...गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती और अयोध्या जिलों में उनका अपना जनाधार है और वह चुनाव जीतने के लिए हम पर निर्भर नहीं हैं।