बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में बीएसपी सांसद दानिश अली के व्यवहार की आलोचना की है। हालाँकि उन्होंने अपनी पार्टी के सहयोगी रमेश बिधूड़ी की सांप्रदायिक टिप्पणी की निंदा की, लेकिन साथ ही दानिश अली के आचरण की जांच की भी मांग कर डाली।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दानिश अली पर ही क्यों उठा दिए सवाल?
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 23 Sep, 2023
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में बसपा सांसद दानिश अली को अपशब्द कहे जाने के मामले में आख़िर बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने दानिश अली पर क्यों सवाल उठाए?

संसद में बिधूड़ी के भाषण का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस पर तीखी प्रतिक्रियाएँ आई हैं। इसी बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता निशिकांत दुबे ने इस मामले में सोशल मीडिया एक्स पर टिप्पणी की है। दुबे ने कहा है कि बिधूड़ी की टिप्पणी सभ्य समाज के लिए उपयुक्त नहीं है।
रमेश विधुडी जी के लोकसभा में दिए बयान को कोई भी सभ्य समाज ठीक नहीं कह सकता,इसकी जितनी निंदा की जाए कम है लेकिन @loksabhaspeaker जी को सांसद दानिश अली के भी अमर्यादित शब्दों व आचरण की जॉंच करनी चाहिए ।लोकसभा की नियम प्रक्रियाओं के तहत किसी सांसद के निर्धारित समय के बीच टोकना,बैठे…
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) September 23, 2023
- Nishikant Dubey
- Ramesh Bidhuri
- Danish Ali