आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरु कर दी है। पार्टी पिछले चुनावों की तरह इस बार भी चुनाव प्रचार के लिए आधुनिक तकनीक का जमकर इस्तेमाल करेगी। इसके लिए टीमें बनाई जा रही हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा पिछले वर्षों से कहीं ज्यादा आक्रमक प्रचार-प्रसार आगामी लोकसभा चुनाव में कर सकती है।