मेरठ में बुधवार को किसानों का ट्रैक्टर मार्च
टिकैत ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार केवल उद्योगपतियों के लिए है। अगर किसानों की सरकार होती तो एमएसपी की गारंटी वाला कानून लागू हो गया होता। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन की आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श के लिए गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की बैठक होगी।