जब भी कभी काले धन के बारे में बात होती है तो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस भाषण को याद करते हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि विदेशों में रखा कालाधन अगर वापस आ गया तो सभी भारतीयों के खाते में आसानी से 15-15 लाख रुपये आ जाएँगे। कालेधन का ज़िक्र आने पर स्विस बैंक या स्विट्ज़रलैंड के बैंकों का ज़िक्र भी ज़रूर होता है और जब हमें यह पता चलता है कि भारतीयों का बेशुमार पैसा स्विस बैंकों में रखा हुआ है तो सभी की दिलचस्पी यह जानने की होती है कि आख़िर स्विस बैंकों में भारतीयों का कितना पैसा रखा हुआ है।
आज तक इस बारे में हमेशा से ही कयास लगते रहे हैं क्योंकि सरकार के पास इसकी सही जानकारी नहीं थी। लेकिन अब कालेधन के बारे में भारत को जानकारी मिलनी शुरू हो जाएगी। बता दें कि मोदी सरकार विदेशों में रखे कालेधन को भारत वापस लाने की दिशा में कार्रवाई करने की बात कहती रही है।
स्विस बैंकों में किसका है धन, अब भारत को मिलेगी जानकारी
- देश
- |
- 1 Sep, 2019
भारतीयों के द्वारा स्विटजरलैंड में खोले गये खातों के बारे में जानकारी मिलनी सितंबर से शुरू हो जाएगी।
