भारत=पाकिस्तान संघर्ष विराम की सहमति के चंद घंटे बाद ही पाकिस्तान की ओर से इसका उल्लंघन किया गया। जम्मू कश्मीर के कई शहरों से विस्फोट की सूचनाएं हैं। रॉयटर्स और अन्य न्यूज एजेंसियों ने अधिकारियों, लोकल लोगों के हवाले से बताया कि श्रीनगर और जम्मू में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। जम्मू के ऊपर रात के समय आसमान में चमक दिखाई दी, जो पिछली शाम को हुई घटनाओं की तरह ही थीं। यानी शुक्रवार रात को पाकिस्तान ने जो ड्रोन छोड़े थे, उसी तरह शनिवार रात को भी हुआ। इस घटना की पुष्टि विदेश मंत्रालय ने भी की। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने देर रात इस संबंध में बयान जारी किया।