जम्मू में शुक्रवार को एक बार फिर पाकिस्तान ने ड्रोन से हमले किए। शहर में जोरदार विस्फोटों की आवाज़ सुनी गई। इसके बाद पूरे क्षेत्र में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। सायरन की तेज आवाज़ ने स्थानीय निवासियों में दहशत पैदा कर दी। पीटीआई ने अधिकारी के हवाले से कहा है कि श्रीनगर हवाई अड्डे और अवंतीपोरा एयरबेस पर ड्रोन हमले को नाकाम किया गया। गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में ब्लैकआउट किया गया है। यह घटना गुरुवार रात को पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों के एक दिन बाद हुई। इन हमलों को भारतीय सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया था।
खुद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू में ब्लैकआउट और सायरन की आवाज़ सुने जाने की जानकारी दी। उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट में कहा, 'जहां मैं हूं वहां से अब रुक-रुक कर धमाकों की आवाजें, संभवतः भारी तोपों की, सुनी जा सकती हैं।'