प्रधानमंत्री मोदी के सरकारी आवास पर शनिवार दोपहर बाद जब उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई तो यह साफ था कि कोई बड़ा फैसला होने जा रहा है। इस बैठक में सिर्फ रक्षा मंत्री, तीनों सेना प्रमुख, सीडीएस और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को बुलाया गया था। इस बैठक में क्या हुआ, उसके बाद कोई मीडिया ब्रीफिंग नहीं हुई। लेकिन एक बयान सूत्रों के हवाले से जारी हुआ कि अगर पाकिस्तान की ओर से अब कोई आतंकी कार्रवाई होगी तो उसे भारत के खिलाफ युद्ध माना जाएगा। यह बयान न्यूज एजेंसियों ने किसके हवाले से चलाया कोई नहीं जानता। सूत्रों के इस पर देश के तमाम न्यूज रूम में जब चर्चा जारी थी, तभी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का बयान आया और उन्होंने सबसे पहले युद्ध विराम की सूचना दी। उसके बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री का वीडियो बयान आया। जिसमें इसकी पुष्टि की गई।