प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पिछले सात साल के न्यूनतम स्तर पर है। हालांकि वे अभी भी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं, पर उन्हें पसंद करने वालों से ज़्यादा संख्या उन्हें नापसंद करने वालों की है और यह भी सात साल में पहली बार हुआ है।
मोदी की लोकप्रियता सात साल के निम्नतम स्तर पर!
- देश
- |
- 20 May, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पिछले सात साल के न्यूनतम स्तर पर है। हालांकि वे अभी भी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं, उन्हें पसंद करने वालों से ज़्यादा संख्या उन्हें नापसंद करने वालों की है और यह भी सात साल में पहली बार हुआ है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, सर्वेक्षण करने वाली एजेंसी सी-वोटर ने अपने हालिया सर्वेक्षण में पाया है कि इसमें भाग लेने वालों में से सिर्फ 37 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे नरेंद्र मोदी के कामकाज से बहुत संतुष्ट हैं।