विपक्ष के प्रमुख चेहरे राहुल गांधी की लोकप्रियता में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सी-वोटर के ताज़ा ट्रैकर सर्वे के अनुसार, 'प्रधानमंत्री की पसंद कौन' के सवाल पर सितंबर 2025 में 52 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी को और 41 प्रतिशत ने राहुल गांधी को पसंद किया। यानी दोनों के बीच फासला सिर्फ़ 11 फीसदी प्वाइंट का है। इससे पहले जून में यह फासला 21 प्रतिशत था। फरवरी में भी यह फासला 16 प्रतिशत का था।