सीनेटर औऱ चेयरमैन बेन कार्डिन
पिछले हफ्ते अमेरिकी विदेश विभाग ने सीएए को अधिसूचित करने पर चिंता व्यक्त की थी और कहा था कि धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान और सभी समुदायों के लिए कानून के तहत समान व्यवहार मौलिक लोकतांत्रिक सिद्धांत हैं। भारत ने सीएए की आलोचना के लिए अमेरिकी विदेश विभाग को कड़ी फटकार लगाई थी और कहा था कि यह "गलत सूचना पर आधारित है और अनुचित" है।