नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट ने आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में दाखिले के लिए 10 फ़ीसद आरक्षण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसमें सवर्ण समेत वे सभी लोग शामिल होंगे, जिन्हें अब तक आरक्षण का लाभ नहीं मिला है। लेकिन इसका फ़ायदा वे लोग ही उठा सकेंगे, जिनकी सालाना आय 8 लाख रुपये से कम है। यह आरक्षण मौजूदा अधिकतम सीमा 50 फ़ीसद से ऊपर होगा। फ़िलहाल 49.5 प्रतिशत आरक्षण है, इसे बढ़ा कर 59.5 फ़ीसद करना होगा। कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर सोमवार को मुहर लगाई।
ग़रीबों को 10% आरक्षण पर कैबिनेट की मुहर
- देश
- |
- 7 Jan, 2019
चुनाव के ऐन पहले कैबिनेट ने आार्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को 10 फ़ीसद आरक्षण देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पर इससे जुड़े विधेयक को पारित होने में अभी लंबा समय लगेगा।
