कलकत्ता हाईकोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली में पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों की कथित अवैध हिरासत के मामले में दिल्ली सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। दो बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिकाओं (हैबियस कॉर्पस) पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दिल्ली प्रशासन को यह स्पष्ट करने का निर्देश दिया कि क्या इन श्रमिकों को हिरासत में लिया गया है। याचिकाकर्ताओं, जो कथित तौर पर हिरासत में लिए गए लोगों के रिश्तेदार हैं, ने इन श्रमिकों की रिहाई और कोर्ट के समक्ष उनकी पेशी की मांग की है।
हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से बांग्लादेशी बताकर हिरासत में लेने पर जवाब तलब किया
- देश
- |
- |
- 12 Jul, 2025
Bengal Migrant Workers as Bangladeshi: कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से स्पष्टीकरण देने को कहा है कि क्या उसकी हिरासत में पश्चिम बंगाल के प्रवासी मज़दूरों को बांग्लादेशी बताकर अवैध ढंग से रखा गया है। बीजेपी शासित राज्यों में बांग्लादेशियों का मुद्दा राजनीतिक बन गया है।

दिल्ली पुलिस की हिरासत में कथित बांग्लादेशी। फाइल फोटो