सीबीआई ने गुरुवार को नीट-यूजी पेपर लीक मामले में कथित सरगनाओं में से एक राकेश रंजन उर्फ रॉकी को गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपी गड़बड़ियों पर कार्रवाई शुरू होने के बाद से ही फरार था। उसको विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 10 दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया। इस बीच राकेश से जुड़े पटना और कोलकाता के चार ठिकानों और बिहार में दो अन्य जगहों पर तलाशी ली गई।
सीबीआई ने नीट-यूजी पेपर लीक के कथित सरगना को किया गिरफ्तार
- देश
- |
- 11 Jul, 2024
मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर छात्रों द्वारा देशव्यापी आक्रोश के बाद सीबीआई ने जांच का जिम्मा संभाला। जानिए, इसने अब तक क्या कार्रवाई की।

नीट का यह मामला तब सामने आया था जब पहली बार बड़ी संख्या में छात्र टॉप कर गए। इसके बाद पता चला कि इस बार कुछ सेंटर पर पेपर देरी से दिए जाने के लिए ग्रेस मार्क्स दिए गए। इसी बीच बिहार पुलिस ने पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई की और कुछ आरोपियों को गिरफ़्तार किया। बिहार सरकार की आर्थिक अपराध इकाई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसकी जांच से स्पष्ट रूप से पता चलता है कि नीट-यूजी परीक्षा में पेपर लीक हुआ है। नीट पेपर लीक मामले की जाँच बिहार के बाद महाराष्ट्र, गुजरात होते हुई दिल्ली तक पहुँची। इन राज्यों में कई गिरफ़्तारियाँ की गई हैं।