सीबीआई ने गुरुवार को नीट-यूजी पेपर लीक मामले में कथित सरगनाओं में से एक राकेश रंजन उर्फ ​​रॉकी को गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपी गड़बड़ियों पर कार्रवाई शुरू होने के बाद से ही फरार था। उसको विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 10 दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया। इस बीच राकेश से जुड़े पटना और कोलकाता के चार ठिकानों और बिहार में दो अन्य जगहों पर तलाशी ली गई।