सपा प्रमुख अखिलेश यादव
यह मामला 2012-16 का है जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे। आरोप है कि उनकी सरकार ने अवैध खनन की अनुमति दी और खनन पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा प्रतिबंध के बावजूद अवैध रूप से लाइसेंस का नवीनीकरण किया।
सीबीआई का आरोप है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यालय ने एक ही दिन में 13 परियोजनाओं को मंजूरी दी थी। अखिलेश यादव के पास कुछ समय के लिए खनन विभाग भी था। उनकी सरकार ने ई-टेंडरिंग प्रक्रिया का उल्लंघन करते हुए 14 पट्टों को मंजूरी दी थी, जिनमें से 13 पट्टों को 17 फरवरी 2013 को मंजूरी दे दी गई थी।
अखिलेश का हमलाः समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा इंडिया गठबंधन से घबरा गई है। इसीलिए वो अन्य पार्टियों को तोड़ने का का काम कर रही है। यादव ने मंगलवार को राज्यसभा चुनाव में भाजपा को क्रॉस वोटिंग करने वाले बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की कसम खाई है।