सीबीआई ने कथित रेलवे भर्ती घोटाला मामले में शुक्रवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दायर कर दी है। चार्जशीट में कुल 16 लोगों के नाम हैं। इनमें लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का भी नाम शामिल है।
रेलवे भर्ती घोटाला: लालू-राबड़ी के खिलाफ चार्जशीट दायर
- देश
- |
- 7 Oct, 2022
क्या है रेलवे भर्ती घोटाला और इसमें लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ क्या आरोप हैं?

सीबीआई ने इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव सहित 12 आरोपियों के खिलाफ इस साल 18 मई को चार्जशीट दायर की थी। इसमें से अधिकतर लोग जमानत पर बाहर हैं। जुलाई में सीबीआई ने इस मामले में लालू यादव के पूर्व ओएसडी भोला यादव को भी गिरफ्तार कर लिया था।
यह मामला तब का है जब लालू यादव रेल मंत्री थे। आरोप है कि उस वक्त कई उम्मीदवारों को जमीन के बदले नौकरियां दी गई थीं। आरोप है कि तब लालू यादव के परिवार से जुड़ी कंपनियों ने बिहार के कई हिस्सों में कई संपत्तियों को अपने कब्जे में ले लिया था। सीबीआई को इस मामले में कुछ उम्मीदवारों की गवाही भी मिली थी और शुरुआती जांच के बाद एजेंसी ने एफआईआर दर्ज कर ली थी।