सरकार अब लद्दाख में आंदोलन का चेहरा रहे सोनम वांगचुक के पीछे पड़ गई है! सीबीआई ने वांगचुक और उनकी संस्था के ख़िलाफ़ FCRA उल्लंघन की शुरुआती जाँच शुरू की है। लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर वर्षों से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे वांगचुक के ख़िलाफ़ जाँच शुरू करने की प्रक्रिया क़रीब दो महीने पहले ही शुरू कर दी गई थी। इधर, बुधवार को लद्दाख हिंसा के लिए गृह मंत्रालय ने सोनम वांगचुक के भड़काऊ बयानों को जिम्मेदार ठहराया है। मंत्रालय ने दावा किया कि वांगचुक ने अरब स्प्रिंग और नेपाल के हालिया जेन-जेड विरोध प्रदर्शनों का उल्लेख कर युवाओं को भड़काया।