पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि बीरभूम में एक स्थानीय टीएमसी नेता की हत्या के बाद महिलाओं और बच्चों सहित आठ लोगों की हत्या के पीछे एक "साजिश" है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सीबीआई जांच के दौरान बीजेपी के निर्देशों का पालन करती है तो तृणमूल कांग्रेस विरोध करेगी।