भारत का अगला चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेन्स स्टाफ़ कौन होगा? कौन यूनीफ़ाईड थिएटर कमांड की परिकल्पना को पूरा करेगा और सैन्य बलों के आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाएगा? कौन सीडीएस के साथ-साथ सैन्य मामलों के विभाग (डीएमए) का सचिव का कार्यभार भी संभालेगा?
अगला सीडीएस कौन और कैसे, कैबिनेट कमिटी करेगी फ़ैसला
- देश
- |
- 9 Dec, 2021
चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेन्स स्टाफ़ के लिए कोई वरीयता क्रम तय नहीं होने से यह सवाल उठता है कि इसका चुनाव किस आधार पर होगा?

देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद यह ये सवाल उठते हैं। पर इनका जवाब आसान नहीं है। ये सवाल जितने पेचीदे हैं उतने ही अनिश्चितताओं से भरे हुए भी।
रावत पहले चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेन्स स्टाफ़ थे, इस कारण पहले से न तो अगले सीडीएस की नियुक्ति की कोई प्रक्रिया तय है, न ही इसकी कोई नज़ीर है। वरीयता क्रम का भी कोई हिसाब नहीं है।