चीन और पाकिस्तान आपस में साँठगाँठ कर भारत के लिए दोतरफ़ा ख़तरा पैदा कर सकते हैं और भारत को पश्चिमी और उत्तरी- दोनों मोर्चों पर दोनों के मिले-जुले हमले का सामना करना पड़ सकता है। हमें अपनी प्रतिरक्षा रणनीति में इसका ध्यान रखना पड़ेगा। इसी बात पर चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ यानी सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने ज़ोर दिया है। उनका बयान लद्दाख क्षेत्र में चीनी घुसपैठ के मद्देनज़र काफ़ी अहम है।
सीडीएस रावत ने चेताया- चीन-पाक साँठगाँठ कर पैदा कर सकते हैं एक साथ दोतरफ़ा ख़तरा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने चेताया है कि चीन और पाकिस्तान आपस में साँठगाँठ कर भारत के लिए दोतरफ़ा ख़तरा पैदा कर सकते हैं और भारत को पश्चिमी और उत्तरी- दोनों मोर्चों पर दोनों के मिले-जुले हमले का सामना करना पड़ सकता है।

लद्दाख क्षेत्र में चीनी घुसपैठ से दो सवाल खड़े होते हैं- यह ख़तरा किस तरह का है और इसके लिए भारतीय सेना में कैसी तैयारी है? इसके संकेत सेना की दो गतिविधियों से मिलते हैं। एक, चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ यानी सीडीएस प्रमुख जनरल बिपिन रावत का बयान। उन्होंने चीन और पाकिस्तान के बीच साँठगाँठ को लेकर चेताया है कि भारत के सामने एक साथ दो मोर्चे पर ख़तरा है। हालाँकि यह ख़तरा पहले से भी रहा है लेकिन ताज़ा चीनी घुसपैठ के बाद यह ज़्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया है। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बल इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। और दूसरा, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने द्वारा सेना की तैयारी का जायजा लेना। वह पूर्वी लद्दाख के उस फ़ॉरवर्ड क्षेत्र चुशूल सेक्टर में जाएजा लेने गए जहाँ पिछले हफ़्ते ही भारतीय सेना ने चीनी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था और उस पर अपना क़ब्ज़ा जमाया।