सुप्रीम कोर्ट कॉलीजियम और केंद्र सरकार के बीच फिर से टकराव बढ़ने के आसार हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि केंद्र सरकार ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में 10 वकीलों को जज बनाने की सुप्रीम कोर्ट कॉलीजियम की सिफ़ारिश को फ़िलहाल टाल दिया है। तीन अन्य वकीलों को जज के रूप में नियुक्ति की सिफ़ारिश भी लंबित है। केंद्र ने 10 वकीलों के मामले में फिर से उसी बात पर आपत्ति की है कि ये वकील न्यूनतम आय की योग्यता पूरी नहीं करते हैं। पहले भी सुप्रीम कोर्ट कॉलीजियम की इस सिफ़ारिश पर केंद्र ने इसी बात पर आपत्ति की थी, लेकिन कॉलीजियम ने इसे विशेष परिस्थिति होने का हवाला देते हुए न्यूनतम आय योग्यता से छूट देने की दोबारा सिफ़ारिश की थी।
जज नियुक्ति : सुप्रीम कोर्ट कॉलीजियम-केंद्र में फिर टकराव?
- देश
- |
- 9 Sep, 2019
केंद्र सरकार ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में 10 वकीलों को जज बनाने की सुप्रीम कोर्ट कॉलीजियम की सिफ़ारिश को फ़िलहाल टाल दिया है। इससे सुप्रीम कोर्ट कॉलीजियम और केंद्र सरकार के बीच फिर से टकराव तो नहीं बढ़ेंगे?

ऐसी स्थिति तब है जब मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने हाल ही में सरकार से कहा है कि लंबित पड़ी सिफ़ारिशों को सरकार हरी झंडी दे, लेकिन सरकार इससे सहमत नहीं हुई। बताया जा रहा है कि केंद्र ने उन मामलों को टाल दिया है जिनमें वकील जज होने की योग्यता पूरी नहीं करते हैं।