लद्दाख हिंसा के लिए केंद्र सरकार ने सीधे तौर पर एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को जिम्मेदार ठहरा दिया है। बुधवार को हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। सोनम वांगचुक लद्दाख में राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची की मांग को लेकर चल रही भूख हड़ताल पर थे। वह शांतिपूर्ण आंदोलन चला रहे थे, लेकिन बुधवार को हिंसा भड़कने के बाद उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर नाराज़गी जताई और हिंसा के विरोध में अपनी भूख हड़ताल ख़त्म कर दी। वांगचुक ने हिंसा की निंदा की और शांति की अपील की।