एक धर्म और समुदाय विशेष के ख़िलाफ़ नफ़रत को बढ़ावा देने वाला एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। गाने में गायक कहता है - ‘जो न बोले जय श्री राम, भेज दो उसको कब्रिस्तान।’ गाने के बोल बेहद उत्तेजक हैं और नफ़रत और सांप्रदायिक उन्माद को बढ़ावा देने वाले हैं। सोशल मीडिया पर गाने का जोरदार विरोध होने के बाद इसके गायक वरुण बहार उपाध्याय को गिरफ़्तार कर लिया गया है। वरुण के अलावा गाने के प्रोड्यूसर राजेश वर्मा, गीतकार संतोष यादव और मुकेश पांडेय को भी गिरफ़्तार किया गया है। लेकिन बात यहीं से शुरू होती है कि आख़िर ऐसे लोगों को इतनी हिम्मत कैसे मिल रही है कि वे यह गाना बना दें कि ‘जय श्री राम’ न बोलने वाले को कब्रिस्तान भेज देना चाहिए।