बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लिए एक बड़ा झटका सामने आया है। दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को आरजेडी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ आईआरसीटीसी घोटाले में आरोप तय करने के आदेश दिए हैं। अदालत ने कहा कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया और साजिश रची।