छत्तीसगढ़ में भैंस के दो कारोबारियों को गौरक्षा दलों ने घेर कर मार डाला। कारोबारियों का तीसरा साथी घायल है। कारोबारी यूपी के रहने वाले हैं और भैंस खरीदकर ट्रक में ले जा रहे थे। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक वायरल वीडियो में घायल व्यक्ति की पहचान 23 साल के सद्दाम कुरेशी के रूप में हुई है। वीडियो में सद्दाम को कहते सुना जा सकता है कि 14-15 लोगों ने उन पर हमला किया था, उनमें से दो को पीट-पीटकर मार डाला गया और उनके शवों को नीचे फेंक दिया गया। क़ुरैशी ने कहा कि वह खुद को बचाने के लिए उसी पुल से कूद गया था। मारे गए लोगों की पहचान गुड्डू खान और चांद मियां खान के रूप में हुई है।
छत्तीसगढ़ लिंचिंगः गौरक्षा दलों से पूछताछ के बावजूद पुलिस के पास सुराग नहीं
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
छत्तीसगढ़ में भैंस ले जा रहे दो कारोबारियों की हत्या के बारे में पुलिस के पास अभी तक कोई सुराग नहीं है। जबकि उसका दावा है कि उसने कई गौरक्षा दलों से पूछताछ की है।
