हसदेव में आदिवासियों का विरोध
हसदेव मध्य भारत में 170,000 हेक्टेयर में फैले बहुत घने जंगल के सबसे बड़े हिस्सों में से एक है और इसमें 23 कोयला ब्लॉक हैं। घने वन क्षेत्र के नीचे कुल पाँच अरब टन कोयला होने का अनुमान है। छत्तीसगढ़ के परसा पूर्व और कांटा बसन (पीईकेबी) कोयला ब्लॉकों के लिए हसदेव में जैव विविधता से भरपूर 137 हेक्टेयर जंगल में अब तक हजारों पेड़ काटे जा चुके हैं। पीईकेबी और परसा कोयला ब्लॉक राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) को आवंटित किए गए थे, और अडानी समूह आरआरवीयूएनएल के "खदान डेवलपर और ऑपरेटर" (एमडीओ) के रूप में पीईकेबी खदान से कोयले की खुदाई कर रहा है।
छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन के पर्यावरण कार्यकर्ता आलोक शुक्ला ने अनुमान लगाया कि पीईकेबी ब्लॉक में आरआरवीयूएनएल के खनन के चरण 1 में 762 हेक्टेयर जंगल को साफ करने के लिए 2022 को समाप्त एक दशक में लगभग 150,000 पेड़ काटे गए।
वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (डब्ल्यूआईआई) की रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय आदिवासियों की 70% तक आय, जो भोजन, चारा, ईंधन से लेकर औषधीय पौधों और क्षेत्र के सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों सहित वन संसाधनों पर निर्भर थे, नष्ट हो जाएंगे।