छत्तीसगढ़ के गाँवों में होर्डिंग्स। फोटो साभार: एक्स/@ArtiSharma001
याचिकाकर्ता कांकेर के दिग्बाल तांडी और बस्तर के नरेंद्र भवानी ने याचिका में कहा कि पंचायत विभाग का सर्कुलर 'हमारी परंपरा हमारी विरासत' शीर्षक से ग्राम सभाओं को निर्देश देता है, जो वास्तव में ईसाई पादरियों और धर्मांतरितों को रोकने का बहाना है।