कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने आईएनएक्स मामले में अपने ऊपर लगाए गए तमाम आरोपों को सिरे से नकार दिया। कांग्रेस मुख्यालय में उन्होंने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर पूरे मामले में सफ़ाई दी। यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहे चिदंबरम ने कहा कि मैं या मेरे परिवार का कोई आदमी आईएनएक्स मामले में अभियुक्त नहीं है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें फँसाया गया है। आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई-ईडी कल से ही चिदंबरम को तलाश कर रही थी। इस मामले में पिछले दो दिनों से हंगामा चल रहा है।
मुझे फँसाया गया, सारे आरोप बेबुनियाद: चिदंबरम
- देश
- |
- 21 Aug, 2019
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने आईएनएक्स मामले में अपने ऊपर लगाए गए तमाम आरोपों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि मैं या मेरे परिवार का कोई आदमी आईएनएक्स मामले में अभियुक्त नहीं है।

उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट से आईएनएक्स मीडिया केस में राहत नहीं मिली थी और उसके बाद से ही चिदंबरम का कुछ पता नहीं था। बाद में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से फ़िलहाल राहत नहीं मिली। इसी के बाद ही वह मीडिया के सामने आए और उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ़्रेंस की।