सीजेआई चंद्रचूड़ ने स्वतंत्रता दिवस को 'उन लोगों की प्रतिबद्धता का सम्मान करने का अवसर बताया जो जीवन को महान बनाने के लिए जीते हैं और जो इसे महान बनाने के लिए काम कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, "आज सुबह, मैं प्रसिद्ध कर्नाटक गायिका चित्रा श्री कृष्ण द्वारा लिखित एक खूबसूरत कृति पढ़ रहा था और इस कृति का शीर्षक है स्वतंत्रता के गीत। स्वतंत्रता का विचार भारतीय कविता के ताने-बाने में बुना गया है।"