अरविन्द केजरीवाल
आतिशी ने केजरीवाल का नोट पढ़ते हुए कहा, "अरविंद केजरीवाल जी ने लिखा है, 'मुझे पता चला है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति और सीवर की समस्या है। मैं इस बात को लेकर चिंतित हूं। लोगों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए क्योंकि मैं जेल में हूं। गर्मियां आ गई हैं, इसलिए कृपया पानी की कमी वाले क्षेत्रों में पर्याप्त टैंकर सुनिश्चित करें। कृपया मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों को निर्देश दें ताकि लोगों को कोई कठिनाई न हो। लोगों को उनकी समस्याओं का तत्काल और उचित समाधान मिलना चाहिए। कृपया मदद लें जरूरत पड़े तो उपराज्यपाल से बात करें। वो आपकी मदद जरूर करेंगे।''
मैं लोहे का बना हूंः शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने जेल से भेजा अरविंद केजरीवाल का संदेश एक वीडियो में पढ़ा। केजरीवाल ने कहा कि मुझे गिरफ़्तार कर लिया गया है। मैं लोहे का बना हूँ। मेरे शरीर का एक-एक कण देश के लिए है। मेरा जीवन ही संघर्ष के लिए हुआ है।कुछ देश के अंदर और बाहर की ताक़तें भारत को कमज़ोर करना चाहती हैं। कुछ ऐसी ताकते भी हैं जो देशभक्त हैं, हमें देशभक्त ताक़तों से जुड़कर देश को फिर से महान बनाना है। मेरी दिल्ली की माता-बहनों को लग रहा होगा कि उनका बेटा-भाई जेल चला गया। अब उन्हें 1000 रुपये मिलेगा या नहीं। मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि ऐसा कोई वादा है जो आपके बेटे-भाई ने किया हो और पूरा ना हुआ हो।मैं दिल्ली का एक काम भी रुकने नहीं दूँगा। सभी आप कार्यकर्ताओं से भी कहना चाहता हूँ कि देश सेवा में लगे रहे, बीजेपी वालों से नफ़रत ना करें। वो हमारे ही भाई-बहन हैं।