चीन ने शनिवार को तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी, जिसे स्थानीय लोग यारलुंग ज़ांगबो कहते हैं, पर 167.8 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत से दुनिया के सबसे बड़े बांध का निर्माण औपचारिक रूप से शुरू कर दिया है। यह मेगा परियोजना तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के न्यिंगची शहर में मैनलिंग हाइड्रोपावर स्टेशन के स्थान पर शुरू हुई, जो भारत के अरुणाचल प्रदेश की सीमा के करीब है। इस परियोजना ने निचले क्षेत्र के देशों, विशेष रूप से भारत और बांग्लादेश में चिंताएं बढ़ा दी हैं।