चीन हिमालय की सीमा पर भूटान के पास नए गांव बसा रहा है। यहां पर तिब्बत शैली के बनाए गए घर नजर आ रहे हैं। सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक डेमलॉन्ग गांव को औपचारिक रूप से पिछले साल मार्च में 70 परिवारों के समुदाय के साथ स्थापित किया गया था। यह गांव चीन का इलाका है लेकिन यह उन चीनी बस्तियों में से एक है जो भूटान के आधिकारिक मानचित्रों पर दिखाई गई सीमा के भीतर भी आता है। पूर्वी हिमालय में समुद्र तल से लगभग 14,000 फीट (4,200 मीटर) ऊपर इस दुर्गम क्षेत्र में पहले चरागाह थे, लेकिन अब, वहां जनसंख्या बढ़ रही है। चीनी सरकार तिब्बत के उस पार से सैकड़ों लोगों को वहां बसने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। चीन का यह क्षेत्र भूटान की सीमा से लगता है।