ऐसे समय जब वास्तविक नियंत्रण रेखा के आर-पार भारत और चीन ने हज़ारों सैनिक तैनात कर रखे हैं और कई स्तरों पर कई दौर की बातचीत के बावजूद चीन ने अपने सैनिकों को वापस बुलाने से साफ इनकार कर दिया है, उसने लद्दाख के मुद्दे पर बेहद कड़ा रुख अख़्तियार कर रखा है। यह भारत के लिए बहुत ही चिंता की बात है।