जी20 में शामिल होने आए चीन के प्रतिनिधिमंडल के साथ फाइव स्टार होटल में क़रीब 12 घंटे तक हंगामा चला था। यह हंगामा था एक बैग को लेकर। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार होटल स्टाफ को चीनी प्रतिनिधिमंडल के बैग में कुछ संदिग्ध सामान लगा और इसलिए भारत के सुरक्षा अधिकारियों ने बैग की जांच करने देने को कहा। चीन के अधिकारी इसके लिए तैयार नहीं हुए। यह विवाद घंटों चला और आख़िरकार उसकी जाँच किए बिना ही वे अपने एंबेसी लेकर चले गए।