चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने बुधवार को बीजिंग में आयोजित एक अनौपचारिक त्रिपक्षीय बैठक में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) को अफगानिस्तान तक विस्तार देने पर सहमति जताई है। इस बैठक में पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार, चीन के विदेश मंत्री वांग यी और अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने हिस्सा लिया। इस कदम को क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक संपर्क और व्यापार को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। लेकिन भारत शुरू से इस गलियारे को किसी तीसरे देश में ले जाने पर आपत्ति जता रहा है।