loader
chinese military

चीन की नयी धमकी, 1962 से भी बुरे हाल होंगे 

गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद चीन ने भारत को कड़ी चेतावनी दी है। इसे खुले आम धमकी भी कहा जा सकता है।

इसके पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों को स्थिति से निपटने की पूरी छूट दे दी गई है, कमांडर अपने स्तर पर फ़ैसले ले सकते हैं और उन्हें गोलाबारी शुरू करने के लिए असाधारण स्थिति का इंतज़ार करने की कोई ज़रूरत नहीं होगी।

देश से और खबरें

चीनी सरकार के नियंत्रण में चलने वाले और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ज़ोरदार शब्दों में भारत को चेतावनी दी है।

ग्लोबल टाइम्स के मुख्य संपादक हू शीजिन ने एक लेख में कहा है कि 'यह भारत और चीन के बीच भरोसा बढ़ाने के लिए किए जाने वाले उपायों पर किए गए क़रार का उल्लंघन है। किसी सेना ने गोली नहीं चलाई लेकिन यदि गोलियाँ चली होतीं तो तसवीर दूसरी हो सकती थी।’

लेकिन हू शीजिन यहीं नहीं रुकते हैं। उन्होंने भारत को धमकी दी और कहा, 'मैं भारतीय राष्ट्रवादियों को चेतावनी दे दूँ, यदि आपके सैनिक निहत्थे चीनी सैनिकों को भी नहीं हरा सकते हैं तो बंदूक और दूसरे हथियारों के इस्तेमाल से भी आपको कोई मदद नहीं मिलेगी। इसकी वजह यह है कि चीन की सैन्य ताक़त भारत से बहुत अधिक और विकसित है।'

ग्लोबल टाइम्स के इस लेख में भारत को 1962 की याद दिलाई गई है। यह कहा गया है कि 'कुछ भारतीय यह मानते हैं कि आधुनिकीकरण के बाद भारतीय सेना 1962 में चीन के हाथों मिली पराजय का बदला ले सकती है। मैं उन्हें यह बता दूँ कि 1962 में आर्थिक मामलों में चीन और भारत की स्थितियाँ बहुत अलग नहीं थीं। पर आज चीन की जीडीपी भारत की जीडीपी की पाँच गुनी है और सेना पर चीन का ख़र्च भारत के ख़र्च का तीन गुना ज़्यादा है।'

ग्लोबल टाइम्स के इस लेख में आगे कहा गया है, 'यदि भारत ने चीन के साथ झड़प को स्थानीय लड़ाई में बदलने दिया तो यह अंडों के चट्टान से टकराने के समान होगा।'

इसी अख़बार के एक दूसरे लेख में ज़्यादा आक्रामक रवैया अपनाया गया है और अधिक तीखी बातें कही गई हैं।

इसमें यह भी कहा गया है कि 'यदि भारत ने चीन-विरोधी भावनाओं को नियंत्रित नहीं किया और अपने सबसे बड़े पड़ोसी के साथ युद्ध में उलझा तो 1962 से भी अधिक अपमानजनक स्थिति होगी।'

देश से और ख़बरें
इस लेख का मतलब यह हुआ कि चीन भारत को डराना चाहता है लेकिन भारतीय जानकारों का कहना है कि चीन भारत को हल्के में लेने की ग़लती न करे वर्ना उसे लेने के देने पड़ सकते हैं। जानकार बताते हैं कि सीमा पर भारत की तैयारी पूरी है और भारतीय सैनिक हर परिस्थिति का माक़ूल जवाब देने में सक्षम हैं। कहा जा सकता है कि चीनी अख़बार ने 1962 के युद्ध का ज़िक्र तो किया, लेकिन 1967 की झड़प का ज़िक्र नहीं किया जिसमें बड़ी संख्या में चीन के सैनिक मारे गए थे और उसे मुँह की खानी पड़ी थी। जानकार कहते हैं कि यदि चीन को लगता है कि भारत की सेना पाँच दशक पहले की ही तरह होगी तो उसे बहुत बड़ी ग़लतफहमी है। 

एक रिपोर्ट के अनुसार, बोस्टन में हार्वर्ड केनेडी स्कूल ऑफ़ गवर्नमेंट में बेलफर सेंटर और वाशिंगटन में एक नई अमेरिकी सुरक्षा केंद्र के हालिया अध्ययन में कहा है कि भारतीय सेना उच्च ऊँचाई वाले इलाक़ों में लड़ाई के मामले में माहिर है। चीनी सेना इस मामले में कमज़ोर है। बेलफर सेंटर के मार्च में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार, भारतीय लड़ाकू विमान चीन के मुक़ाबले ज़्यादा प्रभावी है। 

लेकिन यह सवाल अहम है कि चीनी सत्ता प्रतिष्ठान के इस लेख में इस तरह की धमकी भरी बातें क्यों कही गई हैं? चीन कहीं जंग पर तो आमादा नहीं है?

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें