उसे (चीन को) शायद यह बुरा लग रहा है कि भारत और अमेरिका एक-दूसरे के इतने नजदीक क्यों आ रहे हैं।
एक अमेरिकी सीनेटर ने तो दो-टूक शब्दों में कहा है कि चीन की यह हरकत शर्मनाक है कि उसने ओलंपिक के जुलूस में ऐसे मशालची को शामिल किया है, जिसने उइगर मुसलमानों का कत्ले-ए-आम किया है और भारतीय जवानों को भी मारा है।