चीन ने एक बड़ी योजना के तहत गलवान घाटी के इलाक़े में घुसपैठ की है। ‘इंडिया टुडे’ ने रेडियो फ़्रीक्वेंसी (आरएफ़) सिग्नल और हाई रिजोल्यूशन सैटेलाइट तसवीरों के कॉम्बिनेशन से तैयार सैटेलाइट डेटा के जरिये बताया है कि चीनी सेना गलवान घाटी में किसी भी लंबी दौड़ के लिए तैयार है।