चीन ने एक बड़ी योजना के तहत गलवान घाटी के इलाक़े में घुसपैठ की है। ‘इंडिया टुडे’ ने रेडियो फ़्रीक्वेंसी (आरएफ़) सिग्नल और हाई रिजोल्यूशन सैटेलाइट तसवीरों के कॉम्बिनेशन से तैयार सैटेलाइट डेटा के जरिये बताया है कि चीनी सेना गलवान घाटी में किसी भी लंबी दौड़ के लिए तैयार है।
गलवान घाटी: पुल, सड़कें बना रहा चीन, बड़ी योजना के साथ आया है ड्रैगन
- देश
- |
- 23 Jun, 2020
चीन एलएसी से लगने वाले अपने इलाक़े में सड़कें, छोटे पुल, पानी से संबंधित मशीनरी, संभावित एयर डिफ़ेंस कमांड्स और कई झोपड़ियां बना चुका है।

‘इंडिया टुडे’ के मुताबिक, अमेरिका स्थित जियो-एनॉलिटिक्स फ़र्म हॉक आई 360 ने तसवीरों के जरिये दिखाया है कि कि चीन ने अपने नियंत्रण वाले इलाक़े में भारी मशीनें और उपकरण लगा दिए हैं। हॉक आई 360 ने जो डाटा ‘इंडिया टुडे’ को दिया है, सैटेलाइट इमेजरी विशेषज्ञ कर्नल (रिटायर्ड) विनायक भट ने इसकी पड़ताल की है।