नगालैंड फ़ायरिंग और उसमें 14 लोगों की हुई मौत के मद्देनज़र इस बार राज्य में बेहद भारी मन से, बगैर उत्साह के और बहुत ही फीके तरीके से क्रिसमस त्योहार मनाया जा रहा है।
गोलीबारी के ग़म और कोरोना की दहशत के बीच पूर्वोत्तर में फीका क्रिसमस
- देश
- |
- 25 Dec, 2021
नगालैंड फ़ायरिंग में 14 लोगों के मारे जाने के ग़म से ओटिंग के लोग उबर नहीं पाए कि क्रिसमस आ गया, कैसे त्योहार मना रहे हैं पूर्वोत्तर के लोग?

मोन ज़िले के जिस ओटिंग गाँव में केंद्रीय सुरक्षा बलों की गोलीबारी में लोग मारे गए थे, वहाँ लोगों ने मृतकों की क़ब्र पर फूल चढ़ाए और उनके सामने ही कैरोल (क्रिसमस के मौके पर गाए जाने वाले गीत) गाए।
'आउटलुक' पत्रिका के अनुसार, क्रिसमस के मौके पर बहुत ही उत्साह के कैरोल गाने वाले थापवाँग और लालवाँग उन लोगों में से थे, जो 4 दिसंबर को हुई फ़ायरिंग में मारे गए।