सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बी आर गवई ने गुरुवार को केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई। दरअसल, सरकार ने ट्रिब्यूनल रिफॉर्म्स एक्ट 2021 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई स्थगित करने की मांग की। सीजेआई गवई ने कहा कि सरकार का यह प्रयास उनकी बेंच से बचने का है, क्योंकि उनका रिटायरमेंट 24 नवंबर को होने वाला है।