देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला के पति और देवर की नौकरी बहाल कर दी गई है। दोनों को ही दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर बहाल किया गया है। बता दें कि चार महीने पहले दोनों को निलंबित कर दिया गया था। आरोप लगाने वाली महिला सीजेआई के दफ़्तर में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पद पर काम कर चुकी थी।