मध्य प्रदेश और राजस्थान में कोल्ड्रिफ कफ सीरप से बच्चों की मौत के बाद देशभर में फार्मा उद्योग पर सवाल उठ रहे हैं। सीरप को बनाने वाली तमिलनाडु की कंपनी श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स को स्थायी रूप से बंद करने का आदेश हुआ है। कंपनी के मालिक रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत सरकार से पूछा है कि क्या यह सीरप अन्य देशों में निर्यात किया गया था? उधर, सुप्रीम कोर्ट ने कफ सीरप से जुड़ी मौतों पर जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई करने का फैसला किया है। यह मामला न केवल ड्रग रेगुलेटर सिस्टम की नाकामी को उजागर कर रहा है, बल्कि बच्चों की दवाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
कोल्ड्रिफ कफ सीरप: कंपनी बंद, मालिक गिरफ्तार, WHO ने भारत से मांगा स्पष्टीकरण
- देश
- |
- |
- 9 Oct, 2025
कोल्ड्रिफ कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद तमिलनाडु स्थित कंपनी को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया। इसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया, लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत से पूछा है कि इसका निर्यात किन देशों को किया गया है।

कोल्डरिफ सिरप