कर्नाटक में हिजाब के विरोध में कुछ स्कूल-कॉलेजों में भगवा शॉल और स्कार्फ पहनकर आज कुछ छात्र और छात्राएं भी पहुंचे। लेकिन पुलिस ने उनको गेट पर रोक दिया। हालांकि इससे पहले यहां की छात्राएं स्कूल-कॉलेज में भगवा स्कार्फ पहनकर कभी नहीं आई थीं। लेकिन हिजाब विवाद के बाद यह नौबत आई है। समझा जाता है कि कुछ हिन्दू संगठनों के उकसावे पर इन छात्राओं ने भगवा स्कार्फ पहना। इससे हिजाब पर टकराव बढ़ रहा है।
इस बीच कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि स्कूल-कॉलेजों में न तो हिजाब पहना जाना चाहिए और न ही भगवा शॉल। उधर, कर्नाटक के बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने कहा कि बीजेपी सरकार राज्य में तालिबानीकरण नहीं होने देगी।
हिजाब पर टकराव, भगवा स्कार्फ पहने छात्राएं कॉलेज गेट तक पहुंचीं
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कर्नाटक में हिजाब बनाम भगवा विवाद बढ़ता जा रहा है। हिजाब के समर्थन में चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ भगवा स्कार्फ पहने कुछ छात्राएं आज स्कूल और कॉलेजों के गेट तक पहुंचीं लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

कुंडापुर में छात्राएं भगवा स्कॉर्फ पहनकर शनिवार को कॉलेज और स्कूल गेट तक पहुंचीं
छात्रों के एक समूह ने आज फिर से भगवा स्कार्फ पहनकर अपने कॉलेज तक मार्च किया। उडुपी जिले के कुंडापुर के वीडियो में लड़के और लड़कियां कॉलेज की वर्दी पर स्कार्फ पहने हुए और कॉलेज जाते समय "जय श्री राम" के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।